Policeman Beaten Up In Panipat|पुलिसकर्मी और उसके भाई को पड़ोसियों ने पीटा समेत हरियाणा की खबरें

2022-07-11 6

#Samalkha #Policeman #BeatenUp
Samalkhaमें एक पुलिसकर्मी और उसके भाई को उसके पड़ोसियों ने लाठी डंडे से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। पीड़ित पुलिसकर्मी उसी थाना क्षेत्र में तैनात है। पीड़ित का आरोप है कि घटना के समय करीब 10 पुलिस जवानों के सामने ही आरोपी उन्हें पीटते रहे। पीटकर घायल करने के बाद भी दबंगों ने उन्हे जान से मारने तक की धमकी दी है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि इस पूरे मामले में पुलिस की भी मिली भगत है।झगड़े के पीछे मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है।

Videos similaires